जम्मू-कश्मीर के पंपोर में CRPF के काफिले
पर बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में एक अफसर समेत 8 जवान शहीद हो गए
जबकि 21 जवान घायल हुए. मुठभेड़ के बाद 2 आतंकियों को भी मार गिराया. मारे
गए आतंकी पाकिस्तानी हैं.
पुलवामा के पंपोर से सीआरपीएफ की 161वीं
बटालियन के जवान बस से श्रीनगर की तरफ पंटाचौक बेस पर जा रहे थे. जैसे ही
बस पंपोर से गुजरी मारुति कार में घात लगाए दो फिदायीन हमलवारों ने
सीआरपीएफ की इस बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बस के आगे के दोनों टायर फट
गए और गाड़ी जहां की तहां रुक गई.
दोनों आतंकी बस में घुसना चाह रहे थे
लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों को वहीं के वहीं मार गिराया. मारे गए
दोनों आतंकियों के अलावा हमले की इस साजिश में दो और आतंकी शामिल थे जो
श्रीनगर की तरफ भाग गए. पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने इस हमले
की जिम्मेदारी ली है.
पाकिस्तान के आतंकी संगठनन ने जिम्मेदारी
ली लेकिन भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित इस हमले पर बोलने
को तैयार नहीं हैं. निंदा के दो शब्द तक बासित के मुंह से नहीं निकले.
बस दिल्ली में अलगाववादियों को दी गई
इफ्तार पार्टी की बात ही करते रह गए. जहां हमला हुआ वो इलाका नेशनल हाइवे
पर आता है. ऐसे में सुरक्षा में चूक को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
No comments:
Post a Comment