भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने कहा कि उसने दिल्ली के जल मंत्री
कपिल मिश्रा को कथित जल टैंकर घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए चार
जुलाई को पेश होने का समन भेजा है। यह घोटाला कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ
था। एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने कहा कि हमने कपिल मिश्रा को चार
जुलाई को पूछताछ के लिए एसीबी के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया है।
शीला दीक्षित से जुड़े घोटाले में मिश्रा उपराज्यपाल नजीब जंग और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास शिकायत दर्ज करा चुके हैं। इस घोटाले में
भाजपा विधायक विजेंदर गुप्त की शिकायत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का
नाम भी शामिल किया गया है। गुप्त ने केजरीवाल पर देरी का कारण बनने और जल
टैंकरों का ठेका रद्द नहीं करने का आरोप लगाया है।
जंग ने कथित रूप से 400 करोड़ रुपये के जल टैंकर घोटाले में शीला दीक्षित के खिलाफ 16 जून को जांच पड़ताल की स्वीकृति दी है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2015 के जून में दिल्ली जल बोर्ड की ओर से शीला दीक्षित के शासनकाल में साल 2012 में 385 स्टील के जल टैंकर किराए पर लेने में कथित अनियमितताओं की सच्चाई का पता लगाने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की थी।
जंग ने कथित रूप से 400 करोड़ रुपये के जल टैंकर घोटाले में शीला दीक्षित के खिलाफ 16 जून को जांच पड़ताल की स्वीकृति दी है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2015 के जून में दिल्ली जल बोर्ड की ओर से शीला दीक्षित के शासनकाल में साल 2012 में 385 स्टील के जल टैंकर किराए पर लेने में कथित अनियमितताओं की सच्चाई का पता लगाने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की थी।
No comments:
Post a Comment