रियो
ओलंपिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद जीतू राय ने आईएसएसएफ विश्वकप
निशानेबाजी टूर्नामेंट में शनिवार को जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए पुरुषों
की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया। जीतू का यह छठा
विश्वकप पदक और इस साल का दूसरा विश्वकप पदक है। जीतू राय कल पुरुषों की 50
मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच पाए थे लेकिन उन्होंने 10
मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया। वह मामूली अंतर से स्वर्ण
पदक जीतने से चूक गए। रियो ओलंपिक के मेजबान देश ब्राजील के फेलिप अल्मीदा
वू ने स्वर्ण पदक हासिल किया जो सत्र का उनका दूसरा स्वर्ण पदक था। फेलिप
ने बैंकाक में सत्र के पहले विश्वकप चरण में भी स्वर्ण पदक जीता था। 10
मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 24 वर्षीय ब्राजीली निशानेबाज ने फाइनल में
200.0 का स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता जबकि 28 वर्षीय जीतू ने 199.5 अंकों के
साथ रजत अपने नाम किया। तीन बार के ओलंपिक चैपियन कोरिया के जिन जोंगोह को
178.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक मिला। जिन ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में
स्वर्ण पदक जीता था। पूर्व नंबर एक महिला निशानेबाज हीना सिद्धू 25 मीटर
पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं लेकिन फाइनल में छह का मामूली स्कोर
कर आठवें स्थान पर रहीं। पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत के अंकुर मित्तल
मामूली अंतर से फाइनल में पहुंचने से चूक गए। मित्तल 137 के स्कोर के साथ
नौवें स्थान पर रहे। रियो ओलंपिक से पहले के इस आखिरी निशानेबाजी
टूर्नामेंट में भारत का यह पहला पदक था। भारत को विश्वकप के चौथे दिन जाकर
टूर्नामेंट का अपना पहला पदक हासिल हुआ। अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग जैसे
अनुभवी निशानेबाज तथा कीनन चेनाई जैसे युवा निशानेबाज फाइनल में पहुंचकर
कोई पदक नहीं जीत पाए थे। पूजा घाटकर महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा
के फाइनल में पहुंचकर कांस्य पदक जीतने से चूक गईं थी और उन्हें चौथा
स्थान मिला था।10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतू 580 के स्कोर के साथ
क्वालिफाइंग दौर में छठे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे थे। अल्मीदो को
583 के स्कोर के साथ क्वालिफाइंग में तीसरा और जिन को 586 के स्कोर के साथ
पहला स्थान मिला था। विश्व के नंबर दो निशानेबाज जीतू ने फाइनल में अपनी
आखिरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत जीता। जीतू ने पहली सीरीज
में 30.5 और दूसरी सीरीज में 30.2 का स्कोर किया। उन्होंने एलिमिनेशन पदक
राउंड में आखिरी दो शॉट में 10.2 और 10.6 के बेहतरीन स्कोर किए। एलिमिनेशन
में उन्होंने 138.8 अंक जुटाए और रजत पदक ले उड़े। ब्राजीली निशानेबाज ने
पहली दो सीरीज में कुल 59.6 का स्कोर किया और एलिमिनेशन में 140.4 का स्कोर
कर स्वर्ण जीत लिया। उनके और जीतू के कुल स्कोर में 0.5 अंकों का मामूली
फासला रहा। इस स्पर्धा में भारत के ओमकार सिंह 575 के स्कोर के साथ 28वें
और गुरप्रीत सिंह 569 के स्कोर के साथ 42वें स्थान पर रहे।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में हीना सिद्धू ने क्वालिफाइंग में पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उनका क्वालिफाइंग में 582 का स्कोर रहा। हीना ने प्रीसिजन में 296 और रैपिड में 286 का स्कोर किया। क्वालीफाइंग में रूस की स्वेतलाना मैदवेदेवा 586 के स्कोर के साथ सबसे आगे रहीं। फाइनल में हीना के निशाने लड़खड़ा गए और वह कुल छह का मामूली स्कोर कर पदक होड़ से सबसे पहले बाहर हो गयीं। इस स्पर्धा का स्वर्ण बुल्गारिया की एंटोनेता बोनेवा के हिस्से में गया। यूनान की एना कोराकाकी ने रजत और कोरिया की जांगमी किम ने कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में भारत की अनीसा सैय्यद 572 के स्कोर के साथ 32 वें और सुरभि पाठक 571 के स्कोर के साथ 34 वें स्थान पर रहीं। पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में अंकुर मित्तल की आखिरी सीरीज खराब रही जिसके कारण वह फाइनल में जगह नहीं बना पाए। अंकुर ने 28,29,26,28 और 26 की सीरीज खेली। उनका कुल स्कोर 137 रहा। फाइनल में पहुंचने वाले छह निशानेबाजों में आखिरी निशानेबाज का स्कोर 138 रहा था। अंकुर को नौंवा स्थान मिला। इस स्पर्धा में संग्राम दाहिया 135 के स्कोर के साथ 14 वें और असब मोहम्मद 134 के स्कोर के साथ 15 वें स्थान पर रहे। टूर्नामेंट में रविवार को 50 मीटर राइफल प्रोन पुरुष और 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष के मुकाबले होने हैं।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में हीना सिद्धू ने क्वालिफाइंग में पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उनका क्वालिफाइंग में 582 का स्कोर रहा। हीना ने प्रीसिजन में 296 और रैपिड में 286 का स्कोर किया। क्वालीफाइंग में रूस की स्वेतलाना मैदवेदेवा 586 के स्कोर के साथ सबसे आगे रहीं। फाइनल में हीना के निशाने लड़खड़ा गए और वह कुल छह का मामूली स्कोर कर पदक होड़ से सबसे पहले बाहर हो गयीं। इस स्पर्धा का स्वर्ण बुल्गारिया की एंटोनेता बोनेवा के हिस्से में गया। यूनान की एना कोराकाकी ने रजत और कोरिया की जांगमी किम ने कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में भारत की अनीसा सैय्यद 572 के स्कोर के साथ 32 वें और सुरभि पाठक 571 के स्कोर के साथ 34 वें स्थान पर रहीं। पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में अंकुर मित्तल की आखिरी सीरीज खराब रही जिसके कारण वह फाइनल में जगह नहीं बना पाए। अंकुर ने 28,29,26,28 और 26 की सीरीज खेली। उनका कुल स्कोर 137 रहा। फाइनल में पहुंचने वाले छह निशानेबाजों में आखिरी निशानेबाज का स्कोर 138 रहा था। अंकुर को नौंवा स्थान मिला। इस स्पर्धा में संग्राम दाहिया 135 के स्कोर के साथ 14 वें और असब मोहम्मद 134 के स्कोर के साथ 15 वें स्थान पर रहे। टूर्नामेंट में रविवार को 50 मीटर राइफल प्रोन पुरुष और 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष के मुकाबले होने हैं।
No comments:
Post a Comment