स्पेन
के वालेंसिया में खेले जा रहे 6 नेशंस टूर्नामेंट में भारत ने आयरलैंड को
2-1 से हराकर पहली जीत हासिल की। इस मैच का पहला गोल आयरलैंड के काइल गुड
ने किया और यूरोपीय देश ने 1-0 की बढ़त कायम कर ली। लेकिन इसके बाद तलविन्दर
सिंह और कप्तान सरदार सिंह ने एक-एक गोल करके भारत को 2-1 से जीत दिला दी।
पहले मैच में ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी 0-4 से हार के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच में जीत के इरादे से उतरी। भारत के डच कोच रोलंट ऑल्टमैन्स ने इस मैच में भी प्रयोग किए। भारतीय टीम ने कई बार सर्किल को भेदा और पेनल्टी कॉर्नर भी बनाए। लेकिन ड्रैग फ़्लिकर वीआर रघुनाथ और रुपिन्दर पाल सिंह फ़ॉर्म में नहीं दिखे।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी की उपविजेता भारत के ख़िलाफ़ आयरलैंड ने चौथे मिनट में ही बढ़त कायम कर ली थी। तलविन्दर सिंह ने 19वें मिनट में स्कोर को बराबरी पर पहुंचाया और कप्तान सरदार सिंह ने तीसरे क्वार्टर (32वें मिनट) में टीम इंडिया को 2-1 की बढ़त दिला दी।
गुरुवार को 5वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम की टक्कर 8वीं रैंकिंग वाली न्यूज़ीलैंड टीम से है।
पहले मैच में ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी 0-4 से हार के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच में जीत के इरादे से उतरी। भारत के डच कोच रोलंट ऑल्टमैन्स ने इस मैच में भी प्रयोग किए। भारतीय टीम ने कई बार सर्किल को भेदा और पेनल्टी कॉर्नर भी बनाए। लेकिन ड्रैग फ़्लिकर वीआर रघुनाथ और रुपिन्दर पाल सिंह फ़ॉर्म में नहीं दिखे।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी की उपविजेता भारत के ख़िलाफ़ आयरलैंड ने चौथे मिनट में ही बढ़त कायम कर ली थी। तलविन्दर सिंह ने 19वें मिनट में स्कोर को बराबरी पर पहुंचाया और कप्तान सरदार सिंह ने तीसरे क्वार्टर (32वें मिनट) में टीम इंडिया को 2-1 की बढ़त दिला दी।
गुरुवार को 5वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम की टक्कर 8वीं रैंकिंग वाली न्यूज़ीलैंड टीम से है।
No comments:
Post a Comment