Tuesday, 28 June 2016

कभी उम्मीद नहीं की थी कि ‘उड़ता पंजाब’ मेरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म होगी: शाहिद कपूर

अभिनेता शाहिद कपूर के लिए ‘उड़ता पंजाब’ की सफलता हैरान करने वाली रही है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म होगी। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म बीते 17 जून को रिलीज हुई और इसने पहले तीन दिनों में ही 33.8 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया।

शाहिद ने यहां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) से इतर कहा, ‘इससे साबित होता है कि व्यावसायिक सिनेमा और गैर व्यावसायिक सिनेमा जैसा कुछ नहीं है। यहां सिर्फ अच्छा विषय और खराब विषय है।’ इस फिल्म में शाहिद के अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोशांज ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

No comments:

Post a Comment