Monday, 4 July 2016

अमिताभ बच्चन हो सकते हैं स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा

बॉलीवुड स्टार  ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का चेहरा बन सकते हैं क्योंकि केंद्र ने अभियान के लिए अभिनेता को ‘अपनी आवाज और पहचान’ देने के लिए पत्र लिखा है.
एक अधिकारी ने बताया कि शहरी विकास मंत्रालय ने 20 जून को बॉलीवुड दिग्गज को पत्र लिखकर ‘अपनी आवाज और पहचान’ देने और अभियान के एक विशिष्ट हिस्से का प्रचार करने में सहयोग करने को कहा है.

उन्होंने कहा कि वे अभिनेता के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं.



मिशन के निदेशक प्रवीण प्रकाश द्वारा लिखे पत्र के मुताबिक सरकार जैव अपशिष्टों को कम्पोस्ट में बदलने के प्रयास को बढ़ा रही है ताकि इसका इस्तेमाल उर्वरक के रूप में किया जा सके और कचरों को लैंडफिल साइट तक ले जाने की प्रक्रिया को कम किया जा सके.

पत्र के मुताबिक कम्पोस्टिंग के प्रचार में बच्चन को भागीदार बनने के लिए कहा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment